नागरोटा आतंकी मामले को लेकर PM Modi ने बुलाई हाईलेवल बैठक

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि PM Modi ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Dobhal), विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और नगरोटा मुठभेड़ पर शीर्ष खुफिया प्रतिष्ठान (top intelligence establishment) के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें चार आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक आतंकवादी 26/11 के आतंकवादी हमले की बरसी पर “बड़े हमले” की योजना बना रहे थे।

मुंबई, 26 नवंबर 2008 को हमले की चपेट में आ गई थी, जब 10 लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों ने शहर को निशाना बनाया जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे और भारत की वित्तीय राजधानी (financial capital) में 166 लोगों की जान भी चली गई थी।

गुरुवार को जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ तीन घंटे तक चली जिसमें चार आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, चारों आतंकवादी संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “इन आतंकवादियों ने पुराने तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया और हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। फिलहाल जांच जारी है।”

मुकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू क्षेत्र ने कहा कि यह संभव था कि आतंकवादी एक “बड़े हमले” की योजना बना रहे थे और केंद्रशासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद (DDC) के चुनावों को टारगेट बना रहे थे।

जम्मू और कश्मीर में डीडीसी के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में आयोजित किए जाएंगे और मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।

आईजी, जम्मू ज़ोन ने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से जिस तरह की बरामदगी हुई वह “अभूतपूर्व” है। सिंह ने कहा, “यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है। यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे। हालांकि, हम जांच कर रहे हैं।”

गुरुवार को सुबह 5 बजे एक रूटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईजी ने कहा, “तलाशी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों और पुलिस पर भारी मात्रा में गोला बारूद का इस्तेमाल किया गया और ग्रेनेड दागे गए जिसके बाद और अधिक बलों को बुलाया गया और 3 घंटे तक मुठभेड़ चली।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More