PM Modi ने हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दी कई सौगातें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अपने दौरे के दौरान आज (13 अक्टूबर 2022) ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद थे। अम्ब अंदौरा से नई दिल्ली के लिये चलने वाली ये चौथी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) है जिसे देश में पेश किया गया है और ये पहले के मुकाबले अपडेटिड वर्जन है। ये बहुत हल्की और कम समय में हाईस्पीड पकड़ सकती है। ये महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा अनुभव के नये युग की शुरुआत करते हुए, नई वंदे भारत एक्सप्रेस आज से व्यावसायिक रूप से चलने के लिये तैयार है। ये देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य तीन नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) के बीच और गांधीनगर (Gandhinagar) और मुंबई के बीच चलायी जा रही हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिये रिक्लाइनिंग सीट, स्वचालित फायर सेंसर, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कॉन्टेंट, तीन घंटे का बैटरी बैकअप और जीपीएस सिस्टम समेत कई सुविधाओं से लैस किया गया है।

बता दे कि  इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) ने अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के प्रोडक्शन का लक्ष्य तय कर रखा है। इसमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिये रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट (RMPU) में फोटोकैटलिटिक अल्ट्रावायलेट एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम भी है।

इस मौके पर PM Modi ने कही ये अहम बातें

  • श्री गुरुनानक जी (Shri Guru Nanak ji) को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है।

  • मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी (Chintpurni Devi) के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

  • हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाये।

  • मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था, कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारो तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं।

  • इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है। यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है।  लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए  पूरी शक्ति से काम में जुट गई है।

  • आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है।  जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं।

  • हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं।  इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं।

  • आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं तेजी से ग्राम पंचायतों  तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जा रही है।

  • 40 साल पहले, एक छोटी सी रेल लाइन पर दिल्ली में बैठी हुई सरकार ने मोहर लगा दी, फाइल बना दी और हस्ताक्षर कर दिए।  चुनाव आने पर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वोट भी बटोर लिए, लेकिन इन जमीन पर एक रत्ती भर भी काम नहीं हुआ।

  • एक तरफ जहां हिमाचल में हजारों शौचालय बनाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव-गांव में बिजली व्यवस्था सुधारी जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More