PM Modi ने टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, भारत-अमेरिकी संबंधों में दिखी गर्मजोशी

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): क्वाड लीडर्स समिट आयोजित करने के तुरंत बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (24 मई 2022) टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) से मुलाकात की। ये बैठक 11 अप्रैल को वर्चुअल मोड के बाद हुई है, जो कि भारत-अमेरिकी संबंधों में नियमित संवाद के बेहतरीन हालातों को दिखाता है। उम्मीद है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और सितंबर 2021 में राष्ट्रपति बिडेन के साथ पीएम की द्विपक्षीय बैठक के दौरान हुई चर्चाओं पर इसे आगे की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि दोनों ही साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। क्वाड लीडर्स की मार्च 2021 में पहली वर्चुअल मीटिंग, सितंबर 2021 में वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में इन-पर्सन समिट और मार्च 2022 में वर्चुअल मीटिंग के बाद से ये चौथी बातचीत हुई है।

क्वाड समिट ने नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) के विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान किया। क्वाड समिट (Quad Summit) ने समुद्री क्षेत्र, अंतरिक्ष, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा में निरंतर सहयोग के लिये एक नई पहल की शुरुआत की है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More