न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज तड़के राजधानी दिल्ली के एम्स कोरोना की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री करीब सुबह 6 बजे एम्स पहुँचे थे। आज से देशभर में टीकाकरण की मुहिम का दूसरा दौर (Second round of vaccination campaign) शुरू हो रहा है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के उन लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया लगाया जाएगा, जो कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
एम्स में प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की को-वैक्सीन लगायी गयी। जिसके बाद करीब 35 मिनट तक वो डॉक्टरों की गहन निगरानी में रहे। करीब 7:00 बजे पीएम मोदी 7 लोक कल्याण मार्ग की ओर रवाना हो गया। एम्स आने-जाने के दौरान उनके साथ सुरक्षा काफिल नहीं था। पुदुच्चेरी की सिस्टर पी निवेदा ने उन्हें टीका लगाया। इस दौरान उन्होनें आसामी गमछा पहना हुआ था। अब उन्हें टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जायेगी।
पीएम मोदी ने ट्विटर लिखा कि- AIIMS में COVID-19 वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। साथ में, हम भारत को COVID-19 मुक्त बनाने दें।
वैक्सीन लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”वायरस के विरूद्ध वैश्विक लड़ाई (Global battle) को सशक्त करने के लिए जिस रफ्तार से हमारे चिकित्सक और साइंटिस्टों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग टीका लेने की शर्तों के दायरे में आते है। मैं उन सभी लोगों से टीका लगवाने की गुज़ारिश करता हूं। आइये साथ मिलकर कोरोना मुक्त भारत बनाते हैं।