एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): PM Modi in US: बीते गुरुवार (22 जून 2023) को व्हाइट हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में आमंत्रित लोगों में तकनीक जगत, फिल्म और फैशन उद्योग के बड़े नामों के साथ-साथ अरबपति उद्योगपति भी शामिल थे। अमेरिका के राजकीय दौरे पर आये प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खानपान को देखते हुए डिनर के मेनू में ज्यादातर शाकाहारी डिशेज को शामिल किया गया था, जिसमें मैरीनेट किया हुआ बाजरा, भरवां मशरूम, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक खासतौर से शामिल था।
व्हाइट हाउस के साउथ लॉन (White House South Lawn) में खासतौर से से सजाये गये पंडाल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बिडेन (First Lady Jill Biden) की ओर से आयोजित डिनर में 400 से ज्यादा मेहमानों को न्यौता भेजा गया था।
डिनर में शामिल होने वाले मेहमानों में अरबपति मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा (Mukesh Ambani and Anand Mahindra), एप्पल के सीईओ टिम कुक, कॉर्पोरेट लीडर इंदिरा नूयी, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला (Satya Nadella) और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण (Shantanu Narayan) काफी खास रहे।
स्टेट डिनर के पहले कोर्स में मैरीनेटेड बाजरा, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद, कम्प्रैस्ड तरबूज और टैंगी एवोकैडो सॉस शामिल था और मेन कोर्स में पोर्टोबेलो मशरूम और मलाईदार केसर वाला रिसोट्टो शामिल था।
मेहमानों के गुज़ारिश पर डिशेज में सुमाक-भुना हुआ समुद्री बास, नींबू-डिल दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक और समर स्क्वैश शामिल थे। मीठे में गुलाब और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक परोसा गया। वाइन की फेहरिस्त में स्टोन टॉवर चारदोन्नय क्रिस्टी 2021, पटेल रेड ब्लेंड 2019 और डोमेन कार्नरोस ब्रुट रोज़ को शामिल किया गया।
इन डिनर प्रोग्राम में शामिल हुए दूसरे मेहमानों में मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग III, टेनिस के दिग्गज बिली जीन किंग, फिल्म निर्माता एम नाइट श्यामलन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता जोशुआ बेल (Joshua Bell) और उद्यमी फ्रैंक इस्लाम भी शामिल थे।
इसके साथ ही इस अमेरिकी राजकीय भोज में भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, रो खन्ना, अमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी।
डिनर में बिडेन परिवार के सदस्यों में हंटर बिडेन, एशले बिडेन, जेम्स बिडेन और नाओमी बिडेन नील (James Biden and Naomi Biden Neill) भी शामिल थे। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) जो कि प्रधान मंत्री मोदी के लिये लंच की मेजबानी करेंगी, वो भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) अमेरिकी राजनयिकों और बिडेन प्रशासन के सदस्यों के साथ इस डिनर में शामिल हुए। बता दे कि राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला के न्यौते पर प्रधान मंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।
इस डिनर की तैयारियों की देखरेख करने वाले व्हाइट हाउस के सामाजिक सचिव कार्लोस एलिसोंडो (White House Social Secretary Carlos Elizondo) ने कहा कि- “प्रथम महिला हर कदम पर इस कार्यक्रम में शामिल रही हैं। रात्रिभोज और सजावट से जुड़ी हर बारीकी को हरेक अतिथि के अनुभव को व्यक्तिगत और गर्मजोशीपूर्ण बनाने के लिये चुना गया है। कार्यक्रम स्थल की सजावट में ऐसे चीज़ों को शामिल किया गया हैं, जो कि तिरंगे समेत अमेरिका और भारत की परंपरा और संस्कृतियों का सम्मान करते हैं।