न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शनिवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मी बाई (Rani Lakshmi Bai University) केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासन भवनों का आज रिमोट वीडियो कांफ्केरेंस माध्यम से भवनों का उद्घाटन किया। आरएलबी (RLB) केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में स्थित है और बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रमुख संस्थान है।
विश्वविद्यालय ने 2014-15 में अपना पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया और कृषि (agriculture), बागवानी (horticulture) और वानिकी (forestry) में स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (postgraduate) पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। यह वर्तमान में भारतीय घास के मैदान और चारा अनुसंधान संस्थान (the Indian Grassland and Fodder Research Institute), झांसी से संचालित हो रहा है क्योंकि मुख्य इमारतें तैयार हो रही थीं। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण में अत्याधुनिक अनुसंधान में योगदान होगा।