नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र (Winter Parliament Session) के तीसरे दिन आज (1 दिसंबर 2021) बुधवार को संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक कर चल रहे शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने हिस्सा लिया।
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने रणनीति पर चर्चा के लिये मंत्रियों के साथ बैठक की थी। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी नेता राज्यसभा (Rajya Sabha) के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। संसद का शीतकालीन सत्र बीते सोमवार (29 नवंबर 2021) को शुरू हुआ था। सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों ने कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित किया गया।
हालांकि विपक्षी पार्टियों ने ये आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि सरकार ने बिना चर्चा किये ही विधेयक को पारित कर दिया। सत्र का दूसरा दिन भी एक गतिरोध में बना रहा क्योंकि विपक्षी नेताओं ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर विरोध प्रदर्शन और वाकआउट (Walkout) किया। शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है।