न्यूज डेस्क (अनुज गुप्ता): प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) हाल ही में क्वाड इन पर्सन मीट और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करके वापस देश लौटने के बाद बड़ा रणनीतिक दांव चलने की तैयारी में है। जिसमें उनका साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय (Prime Minister’s Office and Ministry of Family Welfare and Health) दे रहा है। गौरतलब है कि आगामी सोमवार (27 सितंबर 2021) को किसान मोर्चा ने देशव्यापी भारत बंद का आवाह्न किया है। जिसके तहत कथित आंदोलनकारी किसान (Alleged Agitating Farmers) सभी आर्थिक गतिविधियों को ज़बरन रोकने की तैयारी में है। इसे लेकर देशभर में माहौल तैयार किया जा रहा है।
कथित किसानों द्वारा बुलाये भारत बंद की हवा निकालने के लिये भारत बंद वाले दिन ही पीएम मोदी PM-DHM योजना का शुभारंभ करेगें। बता दे कि ये केंद्र सरकार की बेहद महत्त्तवकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसके अन्तर्गत देश के हर नागरिक को आधार के तर्ज यूनिक हेल्थ आईडी (Unique Health Id) का आंबटन किया जायेगा। यूनिक हेल्थ आईडी में नागारिकों की हेल्थ हिस्ट्री से जुड़ा सारा डेटा दर्ज रहेगा। जिसको डॉक्टर एक्सेस कर सकेगें और मरीज़ों की बेहतर इलाज़ मुहैया करवाया जा सकेगा।
जानकारों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय और परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेहद सोच समझकर इन योजना का शुभारंभ करने के लिये सोमवार (27 सितंबर 2021) को दिन चुना। ये बेहद इतनी बड़ी है कि नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही मीडिया का फोकस इसकी ओर बना रहेगा। जिसकी मदद से कथित किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद की हवा निकली तय है। भारत बंद की मीडिया माइलेज ना मिलने की वज़ह से राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) समेत कई कथित किसानों की मंसूबे मटियामेट हो जायेगें।
मौजूदा हालातों में किसान दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिये बड़ी तैयारियों में लगे हुए है। राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान कई हिस्सों में बंटकर भारत बंद का सफल बनाने की कवायदों में लगे हुए है। इसके तहत अनाज मंड़ियों, टोल नाकों, दुकानों और कारोबारी प्रतिष्ठानों (Business Establishments) को बंद करवाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है लेकिन ये सब धरी की धरी रह जायेगी जब सुर्खियों में PM-DHM से जुड़ी खब़रें चलेगी।