न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में काम करने वालों के लिये 100 जोड़ी जूट के जूते भेजे हैं, ये जानने के बाद कि काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग नंगे पैर अपनी ड्यूटी करते हैं क्योंकि मंदिर में चमड़े या रबर से बने जूते पहनना मना है। इनमें पुजारी, सेवा करने वाले सेवादार सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं।
पीएम मोदी ने 100 जोड़ी जूट के जूते खरीद कर काशी विश्वनाथ धाम को भिजवाये ताकि अपने कर्तव्यों का पालन करने वालों को कड़ाके की ठंड में नंगे पांव न रहना पड़े। पीएमओ (PMO) से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि- “कहने की जरूरत नहीं है कि काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले लोग बहुत खुश थे। प्रधानमंत्री ने बेहद बारीक बात पर गौर किया गया ये साफतौर दिखाता है कि- पीएम का ध्यान गरीबों को लेकर लगातार बना रहता है।
पीएम मोदी ने हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो कि 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें 40 से ज़्यादा मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण (Restoration and Beautification of Temples) किया गया है। पवित्र गलियारे में आने वाले श्रद्धालुओं (Pilgrims) को व्यापक सुविधायें मुहैया कराने के लिये परियोजना के तहत 23 नये भवनों का भी निर्माण किया गया है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का निर्माण लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। काशी विश्वनाथ धाम परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 में रखी थी।