UP Assembly Election 2022: यूपी चुनावों के मद्देनज़र 31 जनवरी को पहली वर्चुअल रैली करेंगे पीएम मोदी

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले 31 जनवरी को वर्चुअल रैली (Virtual Rally) कर चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रधानमंत्री की ये वर्चुअल रैली उत्तर प्रदेश के पांच जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर (दादरी/जेवर) को कवर करेगी और इसमें 21 विधानसभायें शामिल होंगी।

चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 98 मंडलों और 21 विधानसभाओं को कवर करते हुए 100 स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिये व्यवस्था की गयी है। जहां सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) के नियमों का खासा पालन किया जायेगा। हर जगह पर 500 लोग पीएम मोदी का संबोधन सुना सकेगें। इस तरह कुल 50,000 लोगों तक एलईडी स्क्रीन से लैस कैंपेन वैन (Campaign Van With LED Screen) भेजी जायेगी, ताकि लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकें।

बीजेपी जिसके पास बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट (Digital Footprint) है, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत भाजपा अपने सभी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर सकती है और इसके जरिये 21 विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख तक पहुँचने की उम्मीद भाजपा का सोशल मीडिया सेल (BJP’s Social Media Cell) कर रहा है।

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का भाजपा के लिये ये पहला चुनावी संबोधन (Election Speech) होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। मतगणना (Counting Of Votes) 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More