न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अंतर्राष्ट्रीय पहचान और तारीफ हासिल करने के मामले में शीर्ष पायदान पर कायम है। जिसके चलते पीएम मोदी अब ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग्स में सबसे ज्यादा स्कोर के साथ टॉप पर हैं। अमेरिकी रिसर्च कंसल्ट द्वारा ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट (Global Leader Approval List) जारी की गयी, जिसमें पीएम मोदी कुल 70 फीसदी रेटिंग के साथ दुनिया भर में सबसे स्वीकृत नेताओं की रैकिंग में पहले पायदान पर काब़िज है।
मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के मुताबिक पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसे लोकप्रिय विश्व नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष रेटिंग (Top Rating) हासिल की। फर्म द्वारा जारी रेटिंग में कुल 13 ग्लोबल लीडर्स को जगह दी गयी।
ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे पायदान पर 66 फीसदी रेटिंग के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर और तीसरे पायदान पर 58 फीसदी रेटिंग के साथ इटैलियन प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी काब़िज हैं। एंजेला मर्केल ने 54 प्रतिशत रेटिंग हासिल की है जबकि जो बिडेन ने 44 प्रतिशत रेटिंग हासिल की है।
कुछ इस तरह है ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट-
नरेंद्र मोदी: 70 प्रतिशत
लोपेज ओब्रेडर: 66 प्रतिशत
मारियो ड्रैगी: 58 प्रतिशत
एंजेला मर्केल: 54 प्रतिशत
स्कॉट मॉरिसन: 47 प्रतिशत
जस्टिन ट्रूडो: 45 प्रतिशत
जो बिडेन: 44 प्रतिशत
फुमियो किशिदा: 42 प्रतिशत
मून जे-इन: 41 प्रतिशत
बोरिस जॉनसन: 40 प्रतिशत
पेड्रो सांचेज़: 37 प्रतिशत
इमैनुएल मैक्रों: 36 प्रतिशत
जायर बोल्सोनारो: 35 प्रतिशत
इस साल की शुरुआत में मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वेक्षण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को “सरकार के सबसे लोकप्रिय प्रमुख” के रूप में करार दिया। पीएम मोदी ने पहली बार सबसे स्वीकृत विश्व नेता (Acknowledged World Leader) के तौर पर शीर्ष पायदान हासिल किया था, जब ये सर्वेक्षण सितंबर 2021 में किया गया था।
मॉर्निंग कंसल्ट हर हफ्ते इस सर्वेक्षण को आयोजित करता है और बदलती राजनीतिक गतिशीलता को देखते हुए इस सर्वे को रियलटाइम में अंज़ाम दिया जाता है। कई देशों के नेता इस रेटिंग और लिस्टिंग (Rating and listing) को मान्यता देते है। इसलिये जारी लिस्टों के लगातार निगरानी की जाती रही है। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई बड़े नेता इसे फॉलो करते है।