नई दिल्ली (शौर्य यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विजयादशमी के मौके पर सात नयी रक्षा कंपनियां (Seven New Defence Companies) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही वो रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेगें। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) को सरकारी विभाग से सात 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं (Corporate Entities) में बदलने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की इस कवायद से देश में रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी साथ ही रक्षा सामग्री विनिर्माण क्षेत्र (Defense Material Manufacturing Sector) में कई बड़े बदलाव भी होगें।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया कि इस कदम से ऑप्रेशन ऑटोनोमस दक्षता (Operation Autonomous Efficiency) में इज़ाफा होगा। साथ ही नई विकास क्षमता और इनोवेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कवायद में जिन सात नयी रक्षा कंपनियों को शामिल किया गया है, वे हैं मुनिशन इंडिया लिमिटेड (MIL); बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड (अवनी); एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया); ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल); यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL); इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल); और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल)