PM Modi करेगें महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर में महाकाल लोक का उद्घाटन, जानें इसकी खासियतें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (11 अक्टूबर 2022) मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर (Mahakaleshwar Temple Corridor) के मेगा प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे। कॉरिडोर का अनावरण आज 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे उज्जैन में होगा और इस कार्यक्रम का कई प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। पीएम मोदी आज शाम महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंचेंगे, जो देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। फिर वो मंदिर में पूजा करेंगे और इसके बाद महाकालेश्वर गलियारे के पहले चरण का अनावरण करेंगे, जिसे महाकाल लोक कहा जाता है।

836 करोड़ रूपये की परियोजना का पहला चरण महाकाल लोक (Mahakal Lok) गलियारा आज से आम जनता के लिये खुलेगा, जिसके बाद पीएम मोदी कार्तिक मेला मैदान (Kartik Mela Ground) में सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। ‘महाकाल लोक’ के भव्य प्रवेश द्वार नंदी द्वार (Nandi Gate) के नीचे ‘मोली’ (पवित्र) धागों से ढके बड़े आकार के ‘शिवलिंग’ को स्थापित किया गया है। मेगा कॉरिडोर के उद्घाटन को प्रतीकात्मक रूप से आधिकारिक तौर पर ‘शिवलिंग’ का होगा।

गलियारे की लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है और ये 108 अलंकृत बलुआ पत्थर के स्तंभों से बना है, जिसके ऊपर सजावटी ‘त्रिशूल’ डिजाइन और भगवान शिव की ‘मुद्रा’ है। महाकाल लोक की दीवारों को शिव पुराण (Shiva Purana) की कहानियों को दर्शाते हुए 53 रोशन भित्ति चित्रों के साथ-साथ परिसर में भगवान शिव के फव्वारे और कलात्मक मूर्तियों से सजाया गया है।

कॉरिडोर में बनाये गये ढांचे का निर्माण में राजस्थान के बंसी पहाड़पुर (Bansi Paharpur of Rajasthan) इलाके में मिलने वाले बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात और उड़ीसा (Gujarat and Orissa) के कलाकारों और शिल्पकारों ने कच्चे पत्थरों को तराशने और अलंकृत करने का काम किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More