PM Modi करेगें पुणे का दौरा, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को दिखायेगें हरी झंडी

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 11,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के लिये 6 मार्च को पुणे का दौरा करने वाले हैं। इसी मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे पुणे नगर निगम परिसर (Pune Municipal Corporation Complex) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ये प्रतिमा 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट लंबी है।

प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। ये प्रोजेक्ट पुणे में अर्बन मोबिलिटी (Urban Mobility) के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने का प्रयास है। इस परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी प्रधानमंत्री द्वारा 24 दिसंबर, 2016 को रखी गयी थी।

प्रधानमंत्री कुल 32.2 किलोमीटर पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 12 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कुल लागत से बनायी जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन (Garware Metro Station) पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे और वहां से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन (Anand nagar Metro Station) तक मेट्रो की सवारी करेंगे।

दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन करेंगे। वो मुला-मुथा नदी (Mula-Mutha River) परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन की आधारशिला भी रखेंगे। 1,080 करोड़ रुपये से ज़्यादा लागत की इस परियोजना से नदी के 9 किमी के हिस्से में कायाकल्प किया जायेगा। इसमें नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधायें, नौका विहार गतिविधियां जैसे काम शामिल होंगे।

मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना “एक शहर एक संचालक” के कॉन्सेप्ट पर 1,470 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से लागू की जायेगी। इस परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को बनाया जायेगा, जिनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी।

प्रधानमंत्री बनेर में बनी 100 ई-बसों और ई-बस डिपो का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री पुणे के बालेवाड़ी (Balewadi of Pune) में बने आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-म्यूज़्यिम का उद्घाटन करेंगे। इस म्यूज़्यिम का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव (Malgudi Village) पर आधारित छोटा मॉडल है, जिसे ऑडियो-वीडियो इफेक्ट के जरिये जीवंत बनाया जाएगा। कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण (Cartoonist RK Laxman) द्वारा बनाये गये कार्टूनों को इस म्यूज़्यिम में दिखाया गया है। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More