न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (16 जनवरी 2023) दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले रोड शो के जरिये पार्टी अपनी ताकत दिखायेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की उम्मीद है। रोड शो दिल्ली के पटेल चौक से शुरू होगा और संसद मार्ग के जय सिंह रोड जंक्शन (Jai Singh Road Junction) पर खत्म होगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों को एडवाइजरी जारी कर शाम 5 बजे तक इन सड़कों पर ना जाने की हिदायत दी है। इसके साथ ही रोड शो के कारण संभावित ट्रैफिक से जूझने वाली सड़कों की भी लिस्ट जारी की है। भाजपा के रोड शो के दौरान बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस (Connaught Place) का आउटर सर्किल, शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग और रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road) पर ट्रैफिक जाम का सीधा असर रहेगा।
डीजीबी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह मार्ग, तालकटोरा रोड (Talkatora Road) और पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक की आवाजाही को बंद कर दिया जायेगा। साथ ही रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, संसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
जनपथ-संसद मार्ग, रेल भवन-संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और बंगला साहिब लेन (Bangla Sahib Lane) ट्रैफिक के लिये बंद रहेंगे। बीते हफ्ते एक बड़ी सुरक्षा चूक में कर्नाटक के हुबली (Hubli in Karnataka) में रोड शो के दौरान एक शख़्स प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के काफी पास आ गया था। उसे सुरक्षाकर्मियों ने भगा दिया और मामले का वीडियो वायरल हो गया।