न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज (30 दिसंबर 2022) उनके जीवन के 100वें वर्ष में निधन हो गया। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिये रवाना हुए और परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। गांधीनगर में हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया गया।
पीएम मोदी हीराबेन मोदी की तीसरी संतान हैं, उनके परिवार में उनके पांच बेटे और एक बेटी है। हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा (Mehsana) में हुआ था। उनका विवाह दिवंगत दामोदरदास मूलचंद मोदी (1915-1989) से हुआ था। दामोदरदास मूलचंद मोदी (Damodardas Mulchand Modi) वडनगर रेलवे स्टेशन (Vadnagar Railway Station) पर चाय बेचा करते थे, जबकि हीराबेन गुजराती हिंदू पंसारी परिवार में गृहिणी थीं।
हीराबेन और दामोदरदास मोदी के छह बच्चे थे – पाँच बेटे और एक बेटी। उनके सबसे बड़े बच्चे सोमाभाई मोदी (Somabhai Modi) हैं, जो कि गुजरात स्वास्थ्य विभाग में बतौर अधिकारी रिटायर्ड हुए हैं। उनका दूसरा बच्चा बेटा अमृत मोदी (Amrit Modi) है, जो कि तकनीशियन के तौर पर रिटायर्ड हुए। पीएम मोदी तीसरी संतान हैं और हीराबेन मोदी के बेटे हैं, जो कि आगे चलकर गुजरात के सीएम और भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने।
हीराबेन की चौथी संतान प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) हैं, जो कि पीएम मोदी के छोटे भाई हैं। प्रह्लाद मोदी फेयर प्राइज शॉप के मालिक और अखिल भारतीय उचित मूल्य डीलर संघ के उपाध्यक्ष हैं। हीराबेन की पांचवीं संतान उनकी इकलौती बेटी वसंतीबेन मोदी (Vasantiben Modi) हैं। वसंतीबेन की शादी एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी हसमुखलाल मोदी (Hasmukhlal Modi) से हुई है और वो ऊंझा में रहती हैं। हीराबेन मोदी के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी (Pankaj Modi) है, वो गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्लर्क हैं।