भाजपा सांसदों को PM Modi की चेतावनी, सुधर जाये ठीक करें संसद में अपनी हाज़िरी वरना होगें बदलाव

नई दिल्ली (देवागंना प्रजापति): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (7 दिसंबर 2021) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान खराब उपस्थिति के लिये फटकार लगायी और कहा कि वे अपने-अपने सदनों में रेगुलर रहें नहीं तो “बदलाव” हो सकता है। प्रधानमंत्री ने आज सुबह भाजपा की संसदीय बैठक (Parliamentary Meeting) के दौरान अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की। ये बैठक पहली बार संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान हुई।

पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को नियमित तौर पर संसद में भाग लेने के बारे में कई बार कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांसदों से बात करना अच्छा नहीं लगता है जैसे कि वो बच्चे हों। उन्होंने बताया कि अगर वो सदन में रेगुलर नहीं होते हैं तो तयशुदा वक़्त में बदलाव हो सकता हैं। बीजेपी सांसदों (BJP MPs) की खराब हाज़िरी को लेकर पीएम मोदी पहले भी कई बार चेता चुके हैं।

बता दे कि नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (Dr. Ambedkar International Center) में आयोजित भाजपा की संसदीय बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। इस बैठक में अमित शाह, पीयूष गोयल, एस.जयशंकर, प्रह्लाद जोशी, जितेंद्र सिंह समेत केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) भी मौजूद थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More