न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): जिला गोंडा पुलिस (District Gonda Police) ने हाल ही में एक इंटरस्टेट साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड किया, जो कि लोगों को फर्जी डेथ सर्टिफिकेट (Fake Death Certificate) मुहैया करवाते थे। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक इसी साल अगस्त में महीने जिला महिला चिकित्सालय (District Women’s Hospital) के मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवायी कि कुछ अज्ञात लोग सीआरएस पोर्टल (CRS Portal) से मिलता-जुलता फर्जी पोर्टल बनाकर जन्मप्रमाण पत्र तैयार कर रहे है। मामले की संजीदगी को भांपते हुए खास पुलिस टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी।
छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने तीन सदस्यों वाले इंटरस्टेट साइबर क्राइम गैंग को धरदबोचा। पुलिस ने गिरोह के कब़्जे से फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाने का सामान भी बरामद किया। गिरफ्त में लिये गये अभियुक्तों का नाम रोहित कुमार, कृष्ण कुमार और अभय श्रीवास्तव बताया जा रहा है। इनके पास से छह लैपटाप, एक स्कैनर, तीन प्रिन्टर, पांच एंड्रायड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, 20 आधार कार्ड, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक कैमरा और मुहर बरामद की गयी।
अपने इकबालिया बयान में अभियुक्तों ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिये जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने का काम गैंग के मेम्बर बीते एक साल से कर रहे थे। गिरोह ने कई राज्यों में भी अपनी डोमेन/वेबसाइट का प्रचार-प्रसार कर रिटेलर बनाकर मुनाफा कमाया था। फिलहाल पुलिस टीम अभियुक्तों के अन्तर्राज्यीय लिंकेज की जानकारी हासिल करने में लगी हुई है। बता दे कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये पुलिस ने अभियुक्तों पर आईपीसी धारा 419,420,467,468,471 और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया है।