Police की गिरफ्त में आया 8 साल से फरार बलात्कारी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): उत्तर प्रदेश के पुलिसिया महकमे (UP Police Department) ने पेशेवर फरार अपराधियों के खिलाफ खास धरपकड़ मुहिम छेड़ रखी है। टैक्निकल सर्विलांस, ह्यूमन इंटेलीजेंस और एआई टूल्स की मदद से लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गोण्डा जिला (Gonda District) के अन्तर्गत थाना इटियाथोक पुलिस (Thana Itiathok Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार (16 जुलाई 2022) को जिला पुलिस ने 8 साल से ज़्यादा वक़्त से फरार इनामी गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये अभियुक्त का नाम इश्तियाक (Istiaq) बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान इश्तियाक के पास से अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने मीडिया को बताया कि बलात्कारी अभियुक्त धारा 376डी,504,50 भादवि और 3/4 पॉक्सो ऐक्ट (POCSO ACT) के तहत वांछित फरार अभियुक्त है। फरारी को देखते हुए जिला सत्र न्यायालय ने अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी कर दिया। साथ ही जिला पुलिस ने उस पर पर 25,000/- रूपये का नगद इनाम भी रखा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने अभियुक्त पर अतिरिक्त तौर पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धाराओं को भी जोड़ दिया गया।

Police caught the rapist who was absconding for 8 years 01 1

जिला में कांवड यात्रा को लेकर हुई डिपार्टमेंटल ब्रीफिंग

सावन के महीने के देखते हुए गोण्डा जिला में कावंडियों की सुरक्षित आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिये जिला एसपी आकाश तोमर (SP Akash Tomar) ने तैयारियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होनें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। किसी तरह की अप्रिय घटना और चरमपंथी तत्वों पर नज़रे बनाये रखने के लिये जिला पुलिस (District Police) एलआईयू (LIU) से भी लगातार संपर्क में है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More