न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में सहारनपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के नामी गैंगस्टर कल्बे हसन (Gangster Kalbe Hassan) उर्फ जैकब हुसैन की लगभग 01 करोड़ रूपये की गैरकानूनी तौर पर बनायी गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत ज़ब्त कर लिया। जिला पुलिस (Saharanpur Police) के मुताबिक गैंगस्टर कल्बे हसन लंबे समय से पैसा कमाने के लिये अपने गिरोह के साथ अपराधिक गतिविधियों में लग हुआ है। लोगों को डरा धमका कर गुंडागर्दी के बल पर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के साथ हत्या, डकैती, लूट और रंगदारी जैसे गैरकानूनी हरकतें करके उसने अकूत संपत्ति बनायी थी। गैंगस्टर पर विभिन्न धाराओं के तहत 26 केस जिला अदालत में चल रहे है।
सहारनपुर पुलिस द्वारा प्रोपर्टी सीज़ करने की कार्रवाई के तहत गांव हलवाना (Village Halwana) परगना गंगोह में 26.43 लाख रूपये की मिल्कियत वाली एक आलीशान बैठक और मदरसा हुसैनियां दारूल उलूम (Madrasa Hussainia Darul Uloom) खसरा संख्या 96 रकबा 0.6709 हेक्टेयर वाली 72.92 लाख की मिल्कियत वाली ज़मीन। इसके साथ ही सामने आया कि इस जमीन का बैनामा साल 2016 में फातिमा (Fatima) और शहीदनबानों के नाम पर 4,36,000 रूपये में किया गया। इस जमीन के प्रबंधक मोहम्मद रजा (Mohammad Raza), सचिव कल्बे हसन, और आरिफ हुसैन (Arif Hussain) है। इसके साथ ही पुलिस ने दो बाइकें भी ज़ब्त की है।