न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू जिन्हें सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के नाम से जाना जाता है, की हत्या के ठीक तीन महीने बाद, मानसा पुलिस ने कथित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और उसके कनाडा में उसके करीबी सहयोगी गोल्डी बरार (Goldie Brar) समेत 24 लोगों के खिलाफ 1850 पेजों वाला का आरोप पत्र दायर किया। पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है।
आरोपपत्र सिद्धू के माता-पिता द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करने के कुछ ही दिनों बाद दायर किया गया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच और समय सीमा निर्धारित करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी। मूसेवाला की मां चरण कौर (Charan Kaur) ने भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की कसम खायी थी।
पुलिस (एसएसपी) गौरव तोरा ने आज (27 अगस्त 2022) ये जानकारी दी कि” सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मनसा पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अभी तक 4 लोग विदेश में हैं जबकि आठ लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। गवाही के लिये कुल 122 लोग हैं।”
मूसेवाला की कथित तौर पर हत्या करने वाले छह शूटरों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं और एक अभी भी फरार है।
चार्जशीट में नामजद कुल 24 में से 20 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इनमें खूंखार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) भी शामिल था – मौजूदा वक़्त में पंजाब पुलिस की हिरासत में; संदीप सिंह केकड़ा (Sandeep Singh Kekada) – जिसने हत्या के दिन सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी; प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा, केशव कुमार – तीनों मेन शूटर; गैंगस्टर सरज मिंटू, मनप्रीत सिंह मन्ना, मनप्रीत भाओ, प्रभदीप सिंह बब्बी, बलदेव सिंह, पवन बिश्नोई (Pawan Bishnoi), मनु डागर, नसीब, चरणजीत सिंह चेतन, मनमोहन मोहना, कशिश, दीपक, सचिन भिवानी और अरशद खान (Sachin Bhiwani and Arshad Khan) ये सभी मददगार थे।
सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिये बीते गुरूवार (26 अगस्त 2022) को मानसा जिले में कैंडल मार्च निकाला गया। इस गायक के पिता ने कहा कि, सिद्धू के मरने के बाद मुझे पता चला कि वो न सिर्फ मेरा बेटा था, बल्कि हर घर का बेटा है। देश भर से मेरे बेटे को श्रद्धांजलि मिली और हर आंख में उसके लिये आंसू और सम्मान था। मुझे उसका पिता होने पर गर्व है।”
बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि उसका करीबी सहयोगी गोल्डी बरार जिसके बारे में माना जाता है कि वो कनाडा में है और फरारी पर चल रहा है। गोल्डी बरार के अलावा पुलिस ने सचिन थापन (Sachin Thapan), लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और लिपिन नेहरा (Anmol Bishnoi and Lipin Nehra) को भी नामजद किया है, जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी विदेशों में छिपे हुए हैं।