कोरोना वायरस (Corona virus) की यात्रा के इतिहास में प्रभावित देशों की फेहरिस्त के तहत अकेले पंजाब से ही 335 से ज़्यादा लोग लापता (Missing) चल रहे है। साथ ही अन्य राज्यों से लापता चल रहे लोगों के आंकड़े अलग है। ये मसला संजीदा और बेहद शर्मनाक है। ये प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीरता और विश्वसनीयता (Seriousness and reliability of administrative system) पर सवालिया निशान (Question mark) लगाता है। इससे कहीं ज़्यादा प्रशासनिक व्यवस्था हकीकत (reality) पर पर्दा डालने में लगी हुई है। इसके चलते कोरोना वायरस की आपदा (Disaster) और भी ज़्यादा पांव पसारेगी। ये वक़्त है राजनीतिक नौटंकी (Political gimmick) खेलने की बजाय गंभीर और पारदर्शी प्रयासों (Transparent efforts) को अमल में लाने का।
Photo Courtesy: PTI