न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): राष्ट्रीय आपदा बन चुकी कोरोना महामारी के बीच कई सियासी पार्टियां अपने तौर तरीकों से कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है। कोई राशन बांट रहा है तो कोई ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमिडिसीवर इंजेक्शन। इस मामले में उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी सभी राजनैतिक दलों से चार कदम आगे निकलती दिखी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की गाज़ीपुर जिला इकाई ने प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय के निर्देशों और पार्टी कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार (Funeral) के लिये चिता जलाने के लिये मुफ़्त लकड़ी बांटी।
इस बात की तस्दीक लकड़ियों से भरी एक ट्रॉली से हुई। जिस पर आम आदमी पार्टी का बड़ा सा पोस्टर टंगा हुआ था, जिस पर हेल्पलाइन 9935391246 छपा था। चिता जलाने के लिये किसी राजनैतिक दल (Political party) द्वारा खुलेआम लकड़ी बांटने का ये अब तक का पहला मामला है। ये अपने आप में मास्टर स्ट्रोक उत्तर प्रदेश में गंगा में लाशें मिलने और दफ़नाने के कारण योगी सरकार समेत केंद्र पर विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिला। ऐसे में इस आपदा को आप ने बेहतरीन तरीके से भुनाया है।