World Day Against Child Labour: आप नेत्री Poonam Verma ने गरीब बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Child Labour) के मौके पर दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली की उत्तर नगर विधानसभा के मोहन गार्डन वॉर्ड 25एस में आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) ने बाल श्रम के उन्मूलन की मुहिम चलायी।

इस दौरान उन्होनें इलाके के जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, पेन समेत स्टेशनरी का वितरण किया। साथ ही शिक्षा के महत्त्तव पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें उन बच्चों की मदद का भरोसा जताया जिन्होनें महामारी के दौरान अपने माता पिता को खो दिया। ऐसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई की खर्चा उठाने और दिल्ली सरकार से मिलनी वाली मदद सहायता मुहैया करवाने का भी आश्वासन दिया।

आप नेत्री पूनम वर्मा को इस काम में स्थानीय विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) का पूरा सहयोग मिला। इस मुहिम को बुलन्द करने के लिये “बच्चों के बचपन को उड़ान दे दो, मजदूरी रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो” और “अभी तो हमको करनी हैं पढ़ाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई” जैसे नारों का इस्तेमाल किया गया।

इस मौके पर इलाके के कई स्थानीय निवासियों ने आप नेत्री पूनम वर्मा की इस कवायद और मुहिम को जमकर सराहा। स्थानीय निवासी रेनू के मुताबिक पूनम वर्मा ने ये शानदार पहल की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस मुहिम को आप नेत्री आगे भी चलती रहेगी।

मौके पर मौजूदा रूचि साहनी ने ट्रैडीं न्यूज को बताया कि, पूनम वर्मा जी की इस शुरूआत से बच्चों में पढ़ाई को लेकर रूझान बढ़ेगा। उनका मोटिवेशनल लेवल हाई होगा। रूचि ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बाल मजदूरी रोकने की दिशा में बेहद सराहनीय है।

गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना (Corona) महामारी के दौरान कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है। जिसके कारण उनकी पढ़ाई और परवरिश को लेकर बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है। आप नेत्री पूनम वर्मा की ये कोशिश कुछ हद तक ऐसे बच्चों के लिये बड़ी राहत बनकर आयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More