न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर बीते रविवार (19 मार्च 2023) सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक अजीब घटना घटी, जब रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर तीन मिनट तक पोर्न क्लिप (Porn Clip) चली। इससे नाराज लोगों ने वारदात की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ (GRP And RPF) को दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police) को वारदात की जानकारी देने और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिये जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन (Datta Communication) से संपर्क किया और एजेंसी से महिलाओं और बच्चों समेत लोगों के सामने पोर्न क्लिप को बंद करने को कहा।
प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर कथित तौर पर घटी ये घटना एक यात्री के स्मार्टफोन में कैद हो गयी। रेलवे अधिकारियों ने तब दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दायर की, जिसकी वज़ह से रेलवे के साथ भविष्य के कॉन्ट्रैक्ट कंपनी ब्लैक लिस्टेड हो गयी। इसके अलावा वारदात के नतीज़न एजेंसी पर जुर्माना लगाया गया है।
अफवाहें थीं कि रेलवे कंपनी ने स्टेशन के टीवी पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिये जिम्मेदार कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। हालांकि रेल विभाग (Railway Department) ने कहा है कि वो मामले की जांच शुरू कर रहे हैं।