इस बात की संभावना सबसे ज्यादा नजर आ रही है कि राज कुंद्रा ओर शिल्पा शेट्टी का असली केस कोई दूसरा ही है ओर वो बहुत बड़ा मामला है लेकिन उन्हें पोर्नोग्राफी (Pornography Case) के छोटे से मामले में जानबूझकर उलझाया जा रहा है।
आप अगर राज कुंद्रा ओर शिल्पा शेट्टी से जुड़े मामलों की लिस्ट देखे तो आपको बेहद आश्चर्य होगा कि ये लोग अब तक बच कैसे गये ? और अगर ऐसे बड़े बड़े मामलों में ये बच गये तो वो पोर्नोग्राफी जैसे मामले में कैसे फंस गए ?
लगभग दो साल पहले राज कुंद्रा ओर शिल्पा शेट्टी पर अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची (Underworld Don Iqbal Mirchi) के खास आदमी बिंद्रा के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था।
दरअसल एसेंशियल हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (Essential Hospitality Limited) में कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी निदेशक हैं। इस कम्पनी में आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जो बिंद्रा द्वारा नियंत्रित है। 44.11 करोड़ रुपए निवेश किये और 31.54 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज प्रदान किया। ये लेनदेन संदेहास्पद था। ऐसी कुल करीब 225 करोड़ की सौदेबाजी हुई थी इस केस में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का फंसना तय था लेकिन पता नही कौन से खिलाड़ियों के खिलाड़ी ने ऐनटाइम पर कैसा खेल खेला कि राज कुंद्रा साफ बच गये।
साल 2017 में महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपड़ा कंपनी से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस केस में भी वो बच गये।
जून 2013 में राज कुंद्रा पर IPL में स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) का आरोप लगा था। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से IPL में निवेश किया। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा ने ये बात कबूली थी कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा लगा था, लेकिन इस केस में भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके बाद राज कुंद्रा बिटक्वाइन से जुड़े 2000 करोड़ के फ्रॉड में फंसे। पुणे पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में खबर सामने आयी कि राज पर आरोप है कि वो गेनबिटक्वाइन कंपनी से जुड़े हुए थे। ये कंपनी 2 हज़ार करोड़ रुपए के फ्रॉड का हिस्सा थी। राज कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे। वेबसाइट बनाकर कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया। इस घोटाले की रकम 2,000 करोड़ रुपये तक आंकी गयी थी। लेकिन यहां भी वो बच गये।
पोर्नोग्राफी का केस खुलने से ठीक पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कम्पनी सतयुग गोल्ड कंपनी जो गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी है, उस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंपनी पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया दरअसल एनआरआई सचिन जोशी ने खार पुलिस से हाल ही में संपर्क किया था और शिकायत दी थी कि उनके साथ सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने धोखाधड़ी की है। ये शिकायत सही पाई गयी लेकिन इस केस में भी दोनो बच गये।
2015 में राज कुंद्रा बेस्ट डील टीवी (होम शॉपिंग चैनल) की शुरुआत की। खिलाड़ियों के खिलाड़ी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस कम्पनी में पार्टनर थे। ये बिजनेस भी घाटे में बंद हुआ। इसमें भी पैसा दबाने की कई बातें सामने आयी थी।
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ क्रिमिनल केस किया लेकिन इस केस में भी उनका कुछ नही बिगड़ा ?
इसलिये ये बात समझ से बाहर है कि कोई पति पत्नी जो पावर कपल है। वो ऐसे ऐसे खतरनाक केसेस में बच गये लेकिन पोर्नोग्राफी जैसे छोटे से केस में, जिसे सिद्ध कर पाना भी बेहद मुश्किल है उसमें वो कैसे फँस जाते है।
ये एक बड़ा गेम है। जिसपर पर्दा डालने के लिए पोर्नोग्राफी वाला मामला खोला गया है, ताकि उसके बहाने से सब सेटल करवाया जा सके।