न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): फरार खालिस्तानी अतिवादी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन में नारों वाले पोस्टर लगाने के आरोप में 10 नाबालिगों समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ और काउंसलिंग के बाद नाबालिगों को छोड़ दिया गया, जबकि अन्य दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पोस्टरों पर लिखा था कि, “अमृतपाल को रिहा करो। हम उसका समर्थन करते हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने उसे अवैध रूप से गिरफ्तार किया है।”
पोस्टर उत्तराखंड (Uttarakhand) सीमा के पास रामपुर के बिलासपुर इलाके (Bilaspur locality of Rampur) में दीवारों पर पाये गये। डीआईजी (मुरादाबाद) शलभ माथुर ने कहा कि, “10 नाबालिगों के अलावा दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ की गयी, जिनकी उम्र 30 के आसपास है। उन पर आईपीसी की धारा 153 बी (अभियोग, राष्ट्रीय एकता के प्रतिकूल दावे) के तहत आरोप लगाये गये हैं।”
उन्होंने (DIG Moradabad Shalabh Mathur) आगे कहा कि, “नाबालिगों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गयी और उन्हें उनके माता-पिता की मौजूदगी में काउंसलिंग के बाद रिहा कर दिया गया। उन लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश किया जा रही है, जिन्होंने इन लोगों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की।”