न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। जिसमें कई खुलासे हुए। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला को 19 गोलियां मारी गयी थी, जिसकी वज़ह से 15 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गयी। गोलियां लगने से उनका खून एकाएक तेजी से बहने लगा जो कि उनकी मौत का कारण बना। बता दे कि पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा उनके सुरक्षा घेरे में कटौती के एक दिन बाद बीते रविवार (29 मई 2022) को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव (Jawaharke village in Mansa district of Punjab) में हमलावरों ने गायक से नेता बने सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि, गोली लगने के बाद झटके से खून काफी तेज बहा। जो कि गंभीर चोट (Serious Injury) लगने के बाद मौत से होने से पहले होता है। उनकी गोली लगने के करीब 15 मिनट बाद मौत हो गयी थी। सिद्धू के शरीर पर गोलियों के करीब 19 घाव के साथ चोट के गहरे निशान भी पाये गये। हमले के दौरान सिद्धू मूसे वाला के चेहरे पर चोट नहीं आयी, जबकि उनके शरीर के बाकी हिस्सों में चोट और गोलियों के निशान साफ दिखायी दे रहे थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में ये भी बताया गया है कि मूसे वाला की दाहिनी ओर की पसलियां टूट गयी थीं और लीवर भी फट गया था। वारदात वाले दिन कुछ लोगों ने बताया कि गोली लगने के बाद जब सिद्धू को गाड़ी से बाहर निकाला गया तो उसकी सांस चल रही थी। लोगों का कहना है कि उन्हें कार से बाहर निकालने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगा, इस दौरान सिद्धू की सांसें चल रही थीं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसे वाला पर हमले के दौरान बदमाशों ने करीब 20-30 गोलियां चलायी थीं, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गायक की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गयी थी। घटना शाम 5.25 बजे हुई और पुलिस को शाम 5.50 बजे इसकी सूचना मिली।
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला के शरीर पर बारूद की मौजूदगी से सबूत मिले है, जिससे साफ हो जाता है कि उस पर बहुत करीब से गोली चलायी गयी थी और हथियार उसके शरीर के बेहद नजदीक से चलाया गया। सिद्धू मूसे वाला का अंतिम संस्कार पंजाब के मनसा जिले में उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया।
कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) ने रविवार शाम एक फेसबुक पोस्ट में मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली। गोल्डी बरार गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Gang Leader Lawrence Bishnoi) का करीबी सहयोगी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो गायक की हत्या में शामिल था।
पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में भी गिरफ्तारी की है। सूत्रों के मुताबिक बीते मंगलवार (31 मई 2022) उत्तराखंड (Uttarakhand) से हिरासत में लिये गये मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। 28 वर्षीय पंजाबी गायक ने पंजाब में हाल ही में मनसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विजय सिंगला (Vijay Singla) से हार गये थे। वो पिछले साल ही दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मूसे वाला की हत्या के सिलसिले में सोमवार (30 मई 2022) को देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी इलाके (Pelion Police Chowki area of Dehradun) से छह लोगों को हिरासत में लिया।
कनाडा के गोल्डी बरार द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ शुरू कर दी है। बरार बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो गायक की हत्या में भी शामिल था। पंजाब पुलिस ने मानसा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 302, 307 और 341 और आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है।