न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के थाना हथिगवां थाना क्षेत्र के तहत मुखबिर खास की सूचना पर सरायसैद खां तिराहे के पास से एक युवक की गिरफ्तारी की गयी। जांच के दौरान उसके पास से 01 अवैध देशी पिस्टल 7.65 बोर और 6 जिन्दा कारतूसों 7.65 बोर की बरामदगी हुई। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार पकड़े गये युवक का नाम अविनाश मौर्या बताया जा रहा है। जो कि इलाके का स्थानीय निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर पर मु0अ0सं0 52/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया। इसी क्रम में जिला पुलिस ने 15 लोगों को एमसीसी का उल्लंघन करने के मामले में नामजद किया गया है। इन लोगों में से एक के पास से लाइसेंस शुदा रिवॉल्वर जब्त की गयी है। जल्द ही प्रतापगढ़ पुलिस जिला प्रशासन को इन लोगों का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भेजेगी।
पंचायती चुनावों में निर्विरोध जीतने वालों की छानबीन करेगी यूपी पुलिस
त्रिस्तरीय उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस खास इंतज़ाम बरत रही है।अब पुलिस उन लोगों की निशानदेही कर रही है, जो धमकी और बाहुबल के दम पर बिना लड़े ही चुनाव जीत जाते हैं। जिला पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की ज्वॉइंट टीम ऐसे लोगों की प्रोफाइलिंग कर विस्तृत जांच रिपोर्ट बनाकर एडीजी जोन अखिल कुमार को सौंपेगी। इसे मामले से जुड़ा खत सभी जिलों के सुपरिटेंनडेंट ऑफ पुलिस को लिख दिये गये है।
ऐसे में अब उन पंचायत सीटों के आंकड़े जुटाये जाएंगे। जहां पर पंचायत सदस्यों के लिए उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीता। ऐसे कई मामलों में सामने आया है कि, जीते हुए ज्यादातर उम्मीदवारों के खिलाफ कोई चुनावी मैदान में नहीं उतरा या फिर उनके सामने खड़े प्रत्याशी ने नामांकन वापस (Enrollment back) ले लिया। या फिर किन्हीं अज्ञात कारणों से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार का पर्चा खारिज कर दिया गया।
इसी मामले के मद्देनजर एडीजी जोन ने सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को विभागीय खत (Departmental letter) लिखकर ऐसे लोगों की जांच करने के विशेष निर्देश जारी किये है। इसके तहत अब छानबीन की जायेगी कि निर्विरोध चुनाव जीतने के पीछे कहीं दबाव, धन, धमकी और बाहुबल तो काम नहीं कर रहा?