न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh Police) लगातार अपराध (Crime) और अपराधियों पर नकेल कसती जा रही है। हाल ही में जिला पुलिस ने गौ तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। जो कि लंबे समय से राज्य में गौ तस्करी की वारदात को अंज़ाम देता रहा है। खुफ़िया तंत्र की सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश की रक्षा की।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक थाना पट्टी के उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि, उड़ईयाडीह चौराहे के पास से वाहन संख्या सीजी 10 वाई 0117 गुजरने वाली है। जिसमें वध के लिये गौवंशों को लादा गया है। सूचना और मुखबिरों की निशानदेही (Tracking Of Informers) पर पुलिस ने गौतस्करों को धरदबोचा। साथ ही गाड़ी में ज़बरन लादे गये 8 गौवंशों और तीन भैसों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मु0अ0सं0 217/21 धारा 5क/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11(1)डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज (Legal Case Registered) कर लिया गया। साथ ही मौके पर मिली डीसीएम गाड़ी को थाना पट्टी के मालखाने में जमा करवा दिया गया है। हिरासत में लिया गये अभियुक्त का नाम साहेब अली, फूलचन्द्र मौर्य, सतीश चन्द्र मौर्य और केदार मौर्य बताया जा रहा है। इनमें फूलचन्द्र मौर्य को छोड़कर बाकी सभी प्रतापगढ़ जिला के निवासी बताये जा रहे है।