न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के कुशल निर्देशन में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस ने थानाक्षेत्र अन्तू के अंतर्गत धोखाधड़ी कर एटीएम (ATM)/स्वैप मशीन से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
SP Akash Tomar ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा मिली खास सूचना के आधार पर रामनगर से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 01 स्वीफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car), 27 एटीएम कार्ड, 02 स्वैप मशीन, 04 मोबाइल फोन व 14,000/- रू0 नकद बरामद किये है।
एसपी तोमर ने बताया कि यह लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका एटीएम लेकर मशीन में स्वाइप कर पैसा निकाल लेते थे व कभी कभी एटीएम से पैसा निकालने आये लोगों का एटीएम बदल लेते थे। ये गिरोह धोखे से लोगो के ATM का पिन लेकर उनके एकाउण्ट से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते थे।
फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों बृजेश कुमार, रोहित शुक्ला और धीरज उर्फ जुगनू के खिलाफ मु0अ0सं0 208/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि (IPC) कि धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।