न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): इटावा से ट्रांसफर होकर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) आये पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ताबड़तोड़ कार्रवाई से प्रतापगढ़ अपराधियों में आंतक का माहौल फैला हुआ है। एसपी तोमर लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुख़्ता ज़मीनी कार्रवाइयों को अंज़ाम दे रहे है। इसी क्रम में उनकी अगुवाई में प्रतापगढ़ पुलिस ने हाल ही में मिलावटी सीमेंट के बड़े रैकेट (Big racket of adulterated cement) का भंडाफोड़ किया। जिसमें एक शख़्स की गिरफ्तारी हुई है, बाकी अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देने की कवायद कर रही है।
गौरतलब है कि मानिकपुर थाना इंचार्ज सुभाष कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि उनके इलाके जाखामई में शौकत अली और उसका बेटा नकली सीमेन्ट तैयार कर रहे है। जानकारी की बुनियाद पर थाना इंचार्ज की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें जिले की स्वाट टीम के लोगों भी शामिल थे। एसपी तोमर से आवश्यक निर्देश लेने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो भारी तादाद में नकली सीमेंट के साथ अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर को हिरासत में ले लिया गया। शेबू की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 26 बोरी अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 14 बोरी परफेक्ट प्लस सीमेन्ट, 345 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट की बरामदगी की। इसके साथ ही नकली सीमेंट बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान भी पुलिस जब़्त कर मानिकपुर थाने के मालखाने में जमा करवा दिया।
इंटरोगेशन (पूछताछ) के दौरान शेबू ने पुलिस को बताया कि मैं, मेरे पिता मुन्ना नाई, इम्तियाज और पिन्टू नाई के साथ मिलकर कम समय में ज़्यादा मुनाफा कमाने के लिए सीमेन्ट में राख और मिलाकर ब्रांडेड कंपनियों (Branded companies) की बोरी में भरते थे। जिन्हें बाज़ार में ले जाकर खपाया जाता था। इस हमारे गिरोह ने काफी नकली सीमेंट बेचा।
फिलहाल इस मामले का दूसरा आरोपी शौकत अली फरार बताया जा रहा है। जिसकी जिला पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सुभाष कुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने इस छापामारी की कवायद के दौरान कुल 385 बोरी अवैध मिलावटी सीमेंट की बरामदगी की, जिस अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के कट्टे में भरा गया था। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ 01 मु0अ0सं0 84/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि और 135 व्यापार और माल चिन्ह अधिनियम। के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मामले में फरार अभियुक्त शौकत अली के अलावा मुन्ना नाई, इम्तियाज और पिन्टू नाई को भी नामजद किया गया है।