नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर गंभीर आरोप लगाया है।
“प्रवेश वर्मा ने कहा की OSD तो नाम का होता है जो उसके मालिक है, जो हमारे डिप्टी CM Manish Sisodia जी है, ये सारे पैसे उन्हीं के जेब में जाते है और वो उन्हीं पैसे से शाहीन बाग (Shaheen Bagh)में बिरयानी पहुंचाते है “
प्रवेश वर्मा का ये बयान उस समय आया है जब सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया के कार्यालय में गोपाल कृष्ण माधव (Gopal Krishan Madhav) बतौर विशेष कर्तव्यनिष्ट अधिकारी (OSD) के रूप में तैनता गुरुवार देर रात वस्तु एवं सेवा कर (GST) के एक मामले को निपटाने के सिलसिले में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सिसोदिया ने आज ट्वीट किया, “मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे कार्यालय में बतौर ओएसडी (OSD) के रूप में तैनात है। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले पांच साल में पकड़वाए हैं।”