राष्ट्रपति जो बाइडेन ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर की पैरवी

एजेसियां/न्यूज डेस्क (तूलिका पंडित): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इस बात का समर्थन करते हैं कि भारत, जर्मनी और जापान (Germany and Japan) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC- United Nations Security Council) का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिये। हालांकि नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर बहुत काम पूरा किया जाना बाकी है। एक सवाल के जवाब में अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि, “हम ऐतिहासिक रूप से इस सोच के पीछे खड़े रहे हैं कि जर्मनी, जापान और भारत को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिये।”

बीते बुधवार (21 सितम्बर 2022) को बिडेन ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा (UNGA- United Nations General Assembly) को संबोधित किया और संगठन के सबसे ताकतवर संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा दुनिया की जरूरतों का जवाब देने के लिये संस्था को और ज्यादा समावेशी बनने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर (UN Charter) का लगातार समर्थन और बचाव करना चाहिये। दुर्लभ और असाधारण हालातों को छोड़कर वीटो के इस्तेमाल से बचना चाहिए, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि परिषद विश्वसनीय और प्रभावी बनी रहे।

सुरक्षा परिषद के विस्तार पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने आगे कहा कि- “यही कारण है कि संयुक्त राज्य अमेरिका परिषद के स्थायी और गैर-स्थायी दोनों प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने का समर्थन करता है। इसमें उन देशों के लिये स्थायी सीटें शामिल हैं, जिनका हमने लंबे समय से समर्थन किया है”

बता दे कि सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य होते हैं। पांच राष्ट्र चीन, फ्रांस, रूस, यूके और यूएसए इसमें स्थायी सदस्य हैं और इनके पास वीटो पावर (Veto Power) हैं, जो कि सुरक्षा परिषद को वैश्विक शांति के रखरखाव बनाये रखने लिये जिम्मेदार है। सुरक्षा परिषद का फैसला संयुक्त राष्ट्र के अन्य सभी सदस्यों के लिये बाध्यकारी होता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More