न्यूज डेस्क (जयंत विद्यार्थी): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (24 नवंबर 2021) अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवाई करते हुए उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने ट्वीटकर जानकारी दी कि, “उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कानपुर उत्तर प्रदेश में उनके आगमन पर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति कोविंद 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 25 नवंबर को राष्ट्रपति हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (Harcourt Butler Technical University) के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) में भी हिस्सा लेंगे और समारोह में अपने वक्तव्य रखेगें। ठीक उसी दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport – NIA) की आधारशिला रखने वाले हैं।