Noida में बढ़ेगें मकान और प्लॉटों के दाम, नोएडा अथॉरिटी ने बतायी ये वजह

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): नोएडा (Noida) में रिहायशी, इंडस्ट्रियल, इंस्टीट्यूशनल या ग्रुप हाउसिंग प्लॉट खरीदना ज़्यादा महंगा हो गया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इन प्लॉटों की कीमतों में 20-30 फीसदी का इज़ाफा किया है, जिसका मतलब है कि नोएडा में घर और ज़्यादा महंगे हो जायेगें। बीते गुरूवार (11 अगस्त 2022) को प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये नोएडा में भूमि की दरों के संबंध में 20 से ज़्यादा प्रस्तावों को हरी झंडी दी।

रिहायशी इलाकों में कीमतों में 20 फीसदी का इज़ाफा किया गया है। हालांकि सेक्टर 14-ए, 15-ए और सेक्टर 44 ए और बी ब्लॉक जैसे पॉश इलाकों में कीमतें नहीं बढ़ायी गयी हैं।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) ने कहा कि ग्रेड ई रिहायशी प्लॉटों की दरें 36,200 रूपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 41,250 रूपये कर दी गयी हैं। ग्रेड ए, बी, सी, डी सेक्टर और संस्थागत भूमि में कीमतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है, जबकि चरण 1 और चरण 3 में इंडस्ट्रियल प्लॉटों में 20 फीसदी का सीधा इज़ाफा किया गया है।

इस बीच नोएडा प्राधिकरण ने जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) को कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर प्लॉट डेवलप करने के लिये छह महीने के विस्तार को मंजूरी दी है। अगर पिछले एक्सटेंशन जोड़े जाते हैं तो ये वक़्त एक साल के बराबर होगा। कई प्रोजेक्ट समय से पीछे चल रहे हैं क्योंकि महामारी की वज़ह से कंस्ट्रक्शन की कवायदों में लंबे समय से ब्रेक लगा हुआ था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More