प्रिंस चार्ल्स को Osama bin Laden के परिवार से मिला 10 लाख पाउंड का दान, जाने पूरा मामला

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): ब्रिटेन का शाही परिवार एक बार फिर विवादों में घिरा गया है। कई अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया घरानों के मुताबिक प्राइस चार्ल्स को साल 2013 में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के परिवार से बड़े पैमाने पर दान मिला था। द संडे टाइम्स ऑफ लंदन (London) में पहली बार इस रिपोर्ट का खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के परिवार ने प्रिंस ऑफ वेल्स (Prince of Wales) के चैरिटेबल फंड को 1 मिलियन पाउंड का दान दिया था।

मामले पर द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के हवाले से कहा गया है कि ये भारी भरकम दान ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई बकर और शफीक बिन लादेन (Bakr and Shafiq bin Laden) ने दिया था। दोनों ही अपने भाई ओसामा बिन लादेन के साथ अलकायदा के संस्थापक और 11 सितंबर के हमलों के मास्टरमांइड थे।

क्लेरेंस हाउस ने पुष्टि की कि आतंकवादी के भाइयों ने शाही दान के लिये पैसा दान किया था, लेकिन इन रिपोर्टों का खंडन किया कि राजकुमार ने व्यक्तिगत रूप से सौदे में दलाली की थी या इसे कबूल करने का फैसला लिया था।

क्लेरेंस हाउस द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “वेल्स के प्रिंस चैरिटेबल फंड ने हमें आश्वासन दिया है कि इस दान को मंजूर करने में पूरी तरह से नियम कायदों का पालन किया गया था।” बयान आगे साफ किया गया है कि दान मंजूर करने का फैसला ट्रस्ट की सामूहिक मंजूरी थी।

भुगतान की खबरें हाल के शाही घोटालों के लंबे सिलसिलों के बीच सामने आयी। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रिंस चार्ल्स ने साल 2011 और 2015 के बीच कतर (Qatar) के अरबपति से नकद दान में 3.1 मिलियन अमरीकी डालर मंजूर किया था, जिनमें से दान का कुछ पैसा सूटकेस और शॉपिंग बैग में उन्हें व्यक्तिगत तौर पर मिला था।

इस खबर ने बड़े पैमाने पर विवाद छेड़ दिया, जब यूके (UK) के अखबारों ने बताया कि प्राइस चार्ल्स ने 30 अक्टूबर 2013 को लंदन के क्लेरेंस हाउस में बकर बिन लादेन के साथ एक निजी बैठक के बाद व्यक्तिगत रूप से सौदे की दलाली की थी। ये कथित बैठक ओसामा बिन लादेन की मौत के दो साल बाद हुई थी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि राजकुमार के कुछ सहयोगियों ने चार्ल्स को इस मामले में झटका देने की चेतावनी दी थी, बता दे कि प्रिंस ने ऐसे शख़्स के परिवार से पैसे स्वीकारे जिसने आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 67 ब्रिटिश समेत लगभग 3,000 लोग मारे गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More