नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने नागिरकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) क विरोध में जामिया (Jamia) से निकल रहे मार्च के दौरान एक युवक द्वारा गोली चलाए जाने की घटना पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister) को बताना चाहिए कि वह कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं।
प्रिंयका ने गुरुवार को इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? ’
उल्लेखनीय है कि सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध कर रहे छात्र जामिया से राजघाट (Rajghat) तक मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी। इस घटना में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया। छात्र का नाम शादाब है। शादाब को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। गोली लगने से शादाब का हाथ घायल हो गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, जामिया के पास गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। आरोपित का नाम गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) बताया गया है। गोपाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाला है।