Start-Ups: उद्यमशीलता इको-सिस्टम को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने किया स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का ऐलान

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देश में स्टार्ट-अप्स (Start-Ups) को बढ़ावा देने के लिये आज (15 जनवरी 2022) पीएम मोदी ने युवा उद्यमियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होनें देश में उद्यमशीलता (Entrepreneurship) बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार के प्रयासों के बारे में एंटरप्रिन्योर्स को अवगत कराया। बता दे कि ये मोदी सरकार (Modi government) की पहल है, जिसके अन्तर्गत एक खास किस्म का इको सिस्टम बनाया जा रहा है, जिसके तहत स्टार्ट-अप्स से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को एक ही मंच के तले लाया जा रहा है।

मोदी सरकार इसके लिये राज्य सरकारों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, कानूनी सलाहकारों, इन्क्यूबेटर्स (Incubators), विश्वविद्यालयों, एंजेल नेटवर्कस (Angel Networks), विदेशी पूंजी से जुड़े संस्थागत निवेशक (Institutional investors engaged with foreign capital) और बैंकों का एक नेटवर्क तैयार कर रही है, जिससे स्टार्ट-अप्स को फलने-फूलने का पूरा मौका मिल सके। साथ ही केंद्र सरकार का पूरा ध्यान स्टार्ट-अप्स को मेक इन इंडिया अभियान के तहत संचालित करने का है।

स्टार्ट-अप फॉर न्यू इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कही ये अहम बातें:

  • साल 2022 भारत के स्टार्ट-अप क्षेत्र के लिये और नये अवसर लेकर आया है। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन भी अहम है।

  • स्टार्ट-अप्स का कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को अब ‘”नेशनल स्टार्ट-अप डे के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है।

  • इस दशक में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप इको सिस्टम के लिये सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों के 3 प्रमुख पहलू हैं –

1. उद्यमिता- इसे ब्यूराक्रेटिक साइलोस से मुक्त करने के लिये

2. नवाचार – संस्थागत तंत्र विकसित करने की जरूरत है

3. युवा नवोन्मेषकों को संभालना

  • हमारा प्रयास देश में बचपन से ही छात्रों में innovation के प्रति आकर्षण पैदा करने, innovation को institutionalise करने का है। 9,000 से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब्स, आज बच्चों को स्कूलों में innovate करने, नए Ideas पर काम करने का मौका दे रही हैं।

  • जीईएम प्लेटफॉर्म पर स्टार्ट-अप रनवे सुविधा का इस्तेमाल स्टार्ट अप द्वारा अपने उत्पादों को सरकार को उपलब्ध कराने के लिये भी किया जा रहा है।

  • युवाओं की क्षमता और रचनात्मकता में विश्वास किसी भी राष्ट्र के विकास का आधार है। भारत आज अपने युवाओं में विश्वास रखता है, और उसी के अनुरूप नीतियां बना रहा है।

  • सरकार के अलग-अलग विभाग, मंत्रालय, नौजवानों और स्टार्ट-अप्स के साथ संपर्क में रहते हैं। उनके आइडियाज को प्रोत्साहित करते हैं। सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा युवाओ को innovation का मौका देने की है।

  • नए ड्रोन नियमों से लेकर नई अंतरिक्ष नीति तक, सरकार युवाओं को नवाचार के अधिक से अधिक अवसर देने की कोशिश कर रही है। हमारी सरकार ने आईपीआर नियमों में भी ढील दी है। केंद्र और राज्य सरकारें भी बड़ी संख्या में इन्क्यूबेटरों को बढ़ावा दे रही हैं।

  • 2013-14 में, 4,000 पेटेंट स्वीकृत किये गये थे। पिछले साल, 28,000 से ज़्यादा पेटेंट दिये गये थे। साल 2013-14 में लगभग 70,000 ट्रेडमार्क पंजीकृत किये गये थे। साल 2021 में 2.5 लाख से ज़्यादा ट्रेडमार्क पंजीकृत किये गये थे। साल 2013-14 में, केवल 4,000 कॉपीराइट दिये गये थे। पिछले साल ये 16,000 को पार कर गया था।

  • Innovation को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी का प्रभाव है कि Global Innovation Index में भी भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है। वर्ष 2015 में इस रैंकिंग में भारत 81 नंबर पर था। अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है।

  • भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम लगातार खुद को एक्सप्लोर और सुधार रहा है। ये सीखने और बदलने की निरंतर स्थिति में है। भारत के स्टार्टअप अब 55 अलग-अलग उद्योगों में काम कर रहे हैं। पांच साल पहले भारत में 500 स्टार्टअप भी नहीं थे! आज ये तादाद 60,000 को पार कर गयी है।

  • पूरे देश में कम से कम 625 जिलों में कम से कम एक स्टार्टअप है। भारत के सभी स्टार्टअप में से लगभग आधे टियर- II या टियर- III शहरों में हैं। इससे पता चलता है कि हर वर्ग के लोग अपने विचारों को व्यवसाय में बदल रहे हैं।

  • जिस स्पीड और स्केल में आज भारत का युवा स्टार्ट-अप बना रहा है, वो वैश्विक महामारी के इस दौर में भारतीय की प्रबल इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का प्रमाण है। पहले बेहतरीन से बेहतरीन समय में इक्का-दुक्का कंपनियां ही बड़ी बन पाती थी, लेकिन बीते साल तो 42 यूनिकॉर्न देश में बने हैं।

  • हजारों करोड़ रुपये की ये कंपनियां आत्मनिर्भर होते, आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं। आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है। मैं मानता हूं, भारत के स्टार्ट-अप्स का स्वर्णिम काल तो अब शुरु हो रहा है।

  • भारत के स्टार्ट-अप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ local न रखें, बल्कि global बनाएं। इस मंत्र को याद रखिए- let’s Innovate for India, innovate from India.

  • मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे अपने सपनों को ग्लोबल बनाये, न कि सिर्फ लोकल। ‘आइये हम भारत के लिये इनोवेट करें, भारत से इनोवेट करें।

  • 21वीं सदी के इस दशक में आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड से, जिस स्केल में आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है,उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं। मेरा स्टार्ट-अप्स से आग्रह है कि आप गांवों की तरफ भी बढ़ें।

  • भारत दुनिया के सबसे बड़े सहस्राब्दी बाजार के तौर पर अपनी छवि को लगातार मजबूत कर रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से लेकर उद्योग 4.0 तक हमारी जरूरतें और क्षमतायें असीमित हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More