डेढ़ साल बाद होगें Mahakaleshwar Temple में भस्म आरती के सार्वजनिक दर्शन, जिला प्रशासन ने की तैयारियां

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): कोरोना महामारी के कारण प्रवेश पाबंदियों के चलते 18 महीने बाद आज (11 सितंबर 2021) महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती (Mahakaleshwar Temple Bhasma Arti) के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये है। इससे पहले भस्म आरती दर्शन प्रवेश आम भक्तों के लिये नहीं खोला गया था। आज इस अवसर मंदिर के प्रबंधकों और अर्चकों (Managers) के साथ साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्तों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया।

इस भस्म आरती में देश के विभिन्न हिस्सों से आये श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी बाला गुरु ने कहा, "ये खुशी की बात है कि भगवान शिव की भस्म आरती 18 महीने बाद जनता के लिये खोल दी गयी है। यह भक्तों के लिये वास्तव में खुशी का अवसर है। इसके लिए सभी भक्तों और जिला प्रशासन का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।।"

भस्म आरती के सार्वजनिक दर्शन (Public Viewing) के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (District Administration and Health Department) की टीमें मंदिर परिसर के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) और तमाम सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) के नियमों की मॉनिटरिंग करेगी। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन लोगों से मौखिक अपील कर तमाम नियमों और कायदों को मानने का आग्रह भी करेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More