न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) के काकापोरा इलाके में तलाशी ली। बीते शनिवार (18 मार्च 2023) को जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने दक्षिण कश्मीर के जाने-माने अलगाववादी मौलवी सरजन बरकाती (Separatist Cleric Sarjan Barkati) के जरिये हवाला का पैसा अलग अलग जगह पहुँचाने का काम किया। इसी मामले को लेकर पुलवामा जिले के आठ अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक 1.5 करोड़ रूपये से ज्यादा की रकम क्राउडफंडिंग और संदिग्ध आतंकी स्रोतों से इकट्ठा कर अलगाववादी-आतंकवादी अभियानों को आगे बढ़ाने के लिये इस्तेमाल की गयी थी। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के मौलवी बरकती के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी सूत्रों ने कहा कि, ‘सरजन बरकती को साल 2016 के हिंसक आंदोलन के दौरान अपने भड़काऊ भाषणों के जरिए हजारों लोगों को सड़कों पर लामबंद करने के लिये जाने जाते है।’
सूत्रों ने आगे कहा कि, “सरजन बरकती खुले तौर पर युवाओं को हिंसा करने और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को भारत से अलग अलग करने के लिये अलगाववादी ताकतों न्यौता देकर उकसाता था।”