न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में आज (2 सितम्बर 2022) तड़के सुबह आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर पर फायरिंग कर दी। मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिनाख़्त पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रहने वाले मुनीरुल इस्लाम (Munirul Islam) के तौर पर हुई है, जिसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। सुरक्षा की नज़रिये से पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बता दे कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा के गडूरा गांव (Gadura Village) में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने के बाद बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी थी और बिहार (BIHAR) के ही दो अन्य मजदूर घायल हो गये थे। आंतकी हमले के इस पैटर्न के देखते हुए सूबे से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने प्रवासी मजदूरों की हिफाज़त के लिये खासा निर्देश दिये हुए है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस, सुरक्षा बल और मिलिट्री इंटेलीजेंस (Military Intelligence) ऐसे हमलों को रोकने के लिये ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है।