न्यूज डेस्क (गीता यादव): पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले जिस घोषणा की उम्मीद थी वो आखिरकार हो गयी। कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ लड़ने का ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत (Punjab election in-charge Gajendra Singh Shekhawat) से आज (17 दिसम्बर 2021) कैप्टन की मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान किया गया है।
पंजाब बीजेपी के प्रभारी से मुलाकात के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कहा कि, हम पंजाब विधानसभा चुनाव जरूर जीतेंगे और इसमें सीट बंटवारे की भूमिका काफी अहम होगी। वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे।
शेखावत ने मीडिया से कहा कि, "सात दौर की बातचीत के बाद आज मैं कन्फर्म करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट शेयर जैसे मामलों पर बाद में चर्चा की जायेगी।"
इससे पहले शेखावत ने पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सिंह से मुलाकात की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था और भाजपा के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी दिये थे।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह आगे ने कहा कि, "हम तैयार हैं और हम इस चुनाव को जीतने जा रहे हैं। सीट बंटवारे पर फैसला सीट दर सीट के आधार पर लिया जायेगा, जिसमें जीत प्राथमिकता होगी। हम इस चुनाव को जीतने के लिये 101 फीसदी आश्वस्त हैं।"
बता दे कि 2 नवंबर को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नयी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में भीतरी लड़ाई के बीच बुलाया गया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब सीएम की कुर्सी संभाली। बता दे कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में होंगे।