Punjab Assembly Elections: सीटों के बंटवारों को लेकर बनी व्यवस्था, भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन जारी करेगा संयुक्त घोषणापत्र

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर फैसला करने के लिये छह सदस्य-समिति का गठन किया है, पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत (Punjab BJP in-charge Gajendra Singh Shekhawat) ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि- चुनाव से पहले सहयोगी दलों का एक संयुक्त घोषणापत्र (Joint Manifesto) भी जारी होने की उम्मीद है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिअद (संयुक्त) प्रमुख सुखदेव सिंह ढींडसा ने सोमवार (27 दिसंबर 2021) को शेखावत के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि – बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और ढींडसा की अगुवाई वाला शिअद (संयुक्त) के पार्टी प्रमुख मिले। हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिये प्रत्येक पार्टी के 2 सदस्यों की एक समिति बनायी जायेगी और एक संयुक्त घोषणापत्र जारी होगा।”

बता दे कि बीते नवंबर महीने में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाने का ऐलान किया। बीजेपी पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More