न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Punjab Election 2022: दो हाई-एंड एसयूवी, 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट (Amritsar East Assembly Seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार और कांग्रेस पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे अपनी कुल घोषित संपत्ति (Total Declared Assets) का हिस्सा बताया हैं। 58 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बीते शनिवार (29 जनवरी 2022) को 20 फरवरी के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिये अमृतसर में रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सिद्धू ने नामांकन पत्र (Nomination Letter) के साथ दाखिल अपने हलफनामे में कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। इसमें उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू समेत 3.28 करोड़ रुपये और 41.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति (Movable And Immovable Property) शामिल है। कांग्रेस नेता के हलफनामे के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये कुल आय 22.58 लाख रुपये घोषित की, जो कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 94.18 लाख रुपये थी।
सिद्धू द्वारा घोषित चल संपत्तियों में 1.19 करोड़ रुपये की दो टोयोटा लैंड क्रूजर, 11.43 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 30 लाख रुपये के सोने के गहने और 44 लाख रुपये की घड़ियां शामिल हैं। हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के पास 70 लाख रुपये के जेवरात हैं।
अचल संपत्तियों में सिद्धू ने पटियाला में छह शोरूम का भी विवरण दिया है, लेकिन उनके पास कोई खेती की ज़मीन नहीं है। सिद्धू ने पटियाला में 1,200 वर्ग गज में फैले अपने घर को भी 1.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित किया है। उन्होंने अमृतसर में अपनी 5,114 वर्ग गज की आवासीय संपत्ति (Residential Property) का भी खुलासा किया, जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने साल 1986 में पटियाला के पंजाबी विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता के तौर बीए डिग्री हासिल किये जाने का भी जिक्र किया है। उन्होंने अपनी आय के स्रोत के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI- Board of Control for Cricket in India) से मिलने वाली पेंशन, विधायक के तौर पर मिलने वाली तनख्वाह और किराये से होने वाली कमाई का भी विवरण दिया है।