न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) ने पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को बहाल करने को मंजूरी दे दी है। आज (18 नवंबर 2022) कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। जल्द ही इससे जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जायेगी। सरकारी कर्मचारियों की कई मांगों का सामना करते हुए पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला लिया है।
इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड (Chhattisgarh and Jharkhand) ने भी पुरानी पेंशन योजना को दुबारा शुरू किया है और नई पेंशन योजना को खत्म कर दिया। पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट (Retirement) के बाद मासिक पेंशन पाने का हकदार होता है। मासिक पेंशन आम तौर पर सरकारी कर्मचारी के आखिरी सैलरी का आधा पैसा होता है।
नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के तहत कर्मचारी अपने वेतन का एक हिस्सा पेंशन फंड (Pension Funds) में जमा करते हैं। इसके आधार पर वो एक मोटी एकमुश्त रकम पाने के हकदार होते हैं। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन योजना को दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था और नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2004 से लागू हुई थी।