ड्रग्स और गोला बारूद की तस्करी रोकने के लिये Punjab Police ने सभांली कमान, सीमाई इलाकों में चलेगा विशेष अभियान

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Punjab Police: सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी को रोकने के लिये पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने शनिवार (6 अक्टूबर 2021) को सभी सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर रात में ऑप्रेशन छेड़ने का फरमान जारी किया।

पंजाब पुलिस के मुताबिक सीमा एसएसपी पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर ग्रामीण, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक निगरानी अभियान शुरू किया जायेगा। इस कवायद के तहत सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) के एसएसपी अपने जिलों को सेक्टरों में बांटेगें और हर सैक्टर के लिये एक राजपत्रित अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया, जो कि निजी तौर पर रात्रि ऑप्रेशन में शामिल रहेगा।

हाल ही में बरामद एक टिफिन बम का संज्ञान लेते हुए डीजीपी सहोता (DGP Sahota) ने सीमा अधिकारियों को हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक और ड्रग्स की तस्करी के लिये इस्तेमाल किये जा रहे ड्रोन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाध्यक्षों को सभी थानों और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आदेश दिया।

डीजीपी ने जालंधर रेंज और सीमा रेंज (Jalandhar Range and Border Range) के अधिकारियों के साथ एक अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी पुलिस आयुक्तों (सीपी)/एसएसपी को ड्रग्स, अवैध खनन और भ्रष्टचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीजीपी ने सीपी/एसएसपी को अपने संबंधित इलाकों में ड्रग तस्करों और सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उन्हें अपने इलाकों में नशीली दवाओं की तस्करी के लिये बदनाम इलाकों की पहचान करने और तस्करी करने वाले सभी लोगों को पकड़ने के लिये वाज़िब अभियान शुरू करने का भी आदेश दिया।

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई पर सहोता ने सीपी/एसएसपी को गैंगस्टरों/तस्करों और उनके सहयोगियों के डोजियर (Dossier) तैयार करने एवं उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act - PMLA) के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More