न्यूज डेस्क (कनक मंजरी): Punjab Political Crisis: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (28 सितंबर 2021) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद अपने पत्र में कहा कि, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं इस खत के द्वारा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। साथ ही भविष्य में मैं कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा, सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद अपने पत्र में कहा।
गौरतलब है कि सिद्धू को बीती 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। दिलचस्प बात ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे के दौरान सामने आया। सियासी गलियारों में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों का बाज़ार काफी गर्म है। इसी क्रम में आज शाम कैप्टन की गृहमंत्री अमित शाह से संभावित मुलाकात होने का कार्यक्रम तय है। 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा और उसके बाद आज 28 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा इन दोनों तारीखों के बड़े सियासी मायने (Political Meaning) निकाले जा रहे है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) को सौंप दिया है। बता दे कि पंजाब कांग्रेस में खींचतान अगस्त में बढ़ी, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की रज़ामंदी के खिलाफ पंजाब कांग्रेस की इकाई का अध्यक्ष बनाया था। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले राज्य में पार्टी में पड़ी फूट पंजाब में कांग्रेस के किले को ढ़हाने का काम करेगी।