स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आज (28 जुलाई 2021) को मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट 2 में टोक्यो ओलंपिक के अपने दूसरे ग्रुप जे के मैच में हांगकांग की नगन यी चेउंग को हराया। सिंधु ने नगन यी चेउंग को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हराकर महिला एकल के एलिमिनेशन दौर में प्रवेश किया।
26 वर्षीय पीवी सिंधु ने पहले सेट में समय बर्बाद नहीं किया और इसे आसानी से जीत लिया। पहला सेट (21-9) सिर्फ 15 मिनट तक चला। दूसरे सेट में चेउंग ने उम्मीद के मुताबिक मैच को सिंधु से दूर खींचने की कोशिश की लेकिन सिंधु के खेल के आगे वो ज़्यादा देर टिक नहीं पायी और सीधे सेटों में जीत हासिल करने के लिए अहम स्कोर हासिल किये जिसके बाद सिंधु नॉकआउट दौर (Knockout Round) में पहुंच गयी।
2016 की ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु की ये लगातार दूसरी जीत थी, उन्होंने इससे पहले बीते रविवार को इज़राइल के केन्सिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर अपने टोक्यो अभियान की बेहतरीन शुरुआत (Super start) की थी। इस दौरान वो पूरा मैच सिर्फ 28 मिनट तक चला।
मंगलवार को हुए अन्य मुकाबलों में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने ग्रुप ए प्ले स्टेज के एक अहम फाइनल गेम में ग्रेट ब्रिटेन की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी को हराया। इस भारतीय जोड़ी ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में लेन और वेंडी को 21-17, 21-19 से हराया।