बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Bank Holidays: हर महीने राष्ट्रीय त्यौहारों और वीकेंड की वज़ह से बैंक कुछ दिनों के लिये बंद रहते हैं और इसके बारे में पहले से जानना हमेशा बेहतर होता है, खासकर अगर आप किसी भी असुविधा से बचने के लिये बैंक जाने की योजना बना रहे हैं। बता दे कि आने वाले अप्रैल महीने में बैंक पंद्रह दिनों के लिये बंद रहेंगे, जिनमें से नौ अवकाश भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर (Holiday Calendar) से तय किये गये है और बाकी दिन वीकेंड वाली छुट्टियां बैंक में रहेगी।
अप्रैल 2022 में इस दिन बंद रहेगें बैंक
– 1 अप्रैल: चूंकि एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष की शुरुआत भी होती है, खाते जल्दी बंद होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग और शिमला (Shillong and Shimla) जैसी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे।
– 2 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/पहला नवरात्र/तेलुगु नववर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चीराओबा) के कारण, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर (Panaji and Srinagar) में बैंक बंद रहेंगे।
– 4 अप्रैल: रांची में सरहुल के लिये बैंक बंद रहेंगे।
– 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjeevan Ram) के जन्मदिन की वज़ह से हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
– 14 अप्रैल: बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू की वज़ह से शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
– 15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्षा)/हिमाचल दिवस (Himachal Day)/विशु/बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 16 अप्रैल: गुवाहाटी में बोहाग बिहू (Bohag Bihu) की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।
– 21 अप्रैल: अगरतला (Agartala) में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 19 अप्रैल: जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा (Jumat-ul-Vida) के चलते बैंक बंद रहेंगे।